
Malayalam Film Directors Arrested
Malayalam Film Directors Arrested: केरल: केरल पुलिस की आबकारी इकाई ने कोच्चि में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मशहूर मलयालम फिल्म निर्देशक खालिद रहमान, अशरफ हमजा और उनके साथी शालिफ मोहम्मद को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई रात करीब 2 बजे पुरवा ग्रैंडबे के फ्लैट नंबर 506 में हुई, जहां से 1.6 ग्राम हाइब्रिड गांजा जब्त किया गया। यह फ्लैट सिनेमैटोग्राफर समीर ताहिर ने किराए पर लिया था।
Malayalam Film Directors Arrested: पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि फ्लैट में गांजा मौजूद है। आबकारी विभाग की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गांजा इस्तेमाल करने की तैयारी करते रंगे हाथों पकड़ा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने तीनों को हिरासत में लिया और उनके पास से हाइब्रिड गांजा बरामद किया। पूछताछ से पता चला कि ये लोग काफी समय से गांजा का सेवन कर रहे थे।”
Malayalam Film Directors Arrested: आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, 1985 की धारा 20(बी)(2)ए और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फ्लैट के मालिक की जानकारी जुटाने का काम जारी है। खालिद रहमान ‘अनुरागा करिक्किनवेल्लम’, ‘उंडा’ और ‘थल्लूमाला’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, वहीं अशरफ हमजा ‘तमाशा’ और ‘भीमंते वझी’ के लिए मशहूर हैं। हाल ही में अभिनेता शाइन टॉम चाको भी ड्रग रेड में पकड़े गए थे, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.