रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे से पहले रायपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह घटना उनके तय रूट पर सुबह 5 बजे हुई, जब रिंगरोड नंबर 3 पर रेत से भरे एक डंपर और पेंट से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर और खलासी को चोटें आईं, वहीं ट्रक से सड़क पर फैले पेंट के कारण फिसलन का खतरा बढ़ गया। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के इस हादसे ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया।
हादसे के बाद सड़क पर पेंट और रेत फैलने से यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिंगरोड के एक हिस्से को आम ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया और राष्ट्रपति के रूट को सुरक्षित करने में जुट गई। यातायात पुलिस और स्थानीय प्रशासन सड़क को साफ करने में लगे हैं। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
