योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ : योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : योगी सरकार ने गुरुवार देर रात 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर प्रशासनिक संरचना में बड़ा बदलाव किया है। उच्च स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है।
गृह विभाग का दायित्व संजय प्रसाद को वापस:
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह विभाग का कार्यभार वापस लेकर एक बार फिर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश पर संजय प्रसाद से यह दायित्व ले लिया गया था। तब से यह कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें दोबारा गृह विभाग का चार्ज दिया जा सकता है।
दीपक कुमार को नए विभाग सौंपे गए:
दीपक कुमार को वित्त, माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। यह बदलाव उनकी प्रशासनिक भूमिका में नए दायित्व जोड़ता है।
डॉ. हरिओम का तबादला:
डॉ. हरिओम पर उनके विभागीय मंत्री की नाराजगी भारी पड़ी। उन्हें समाज कल्याण विभाग से हटाकर व्यावसायिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है।
यह तबादले प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए हैं। योगी सरकार के इस कदम को प्रशासनिक सुधार और विभागों के बेहतर संचालन की दिशा में एक अहम फैसला माना जा रहा है।

