
गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव पलटी; 3 की मौत, 5 लापता
मुंबई : मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा की ओर जा रही यात्रियों से भरी एक नाव समुद्र में पलटने से बड़ा हादसा हो गया। बीएमसी के मुताबिक, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग अब भी लापता हैं।
घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। लापता यात्रियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने और पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया है। मौके पर स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है।
Check Webstories