
बस्तर : सनी लियोन के खाते में महतारी वंदन योजना के पैसे : मशहूर ऐक्ट्रेस सनी लियोन के बैंक खाते में महतारी वंदन योजना के पैसे जाते हैं। वो भी पूरे एक हजार हर महीने। हुज़ूर चौंकिए मत इस असंभव को संभव कर दिखाया है छत्तीसगढ़ के जिम्मेदार अधिकारियों ने। सनी लियोन को छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग ने बस्तर से इस योजना का हितग्राही बनाया है। बुनियादी सवाल ये है कि आख़िर कौन है वो आदमीं जो इस मशहूर अदाकारा के नाम पर पैसे उठा रहा है ? जानने के लिए जुड़े रहिए एशियन न्यूज़ भारत के साथ –
सनी लियोन के खाते में महतारी वंदन योजना के पैसे :
वैसे तो ऐक्ट्रेस सनी लियोन मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अपने आलिशान बंगले में रहती हैं। तो वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर में उनके नाम पर अंधेरगर्दी की जा रही है। राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग के विद्वान अधिकारियों ने उनको राज्य की महतारी वंदन योजना का हितग्राही बना डाला है। सनी लियोन के पति का असली नाम डेनियल वेबर है।
तो वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में महतारी वंदन योजना में अभिनेत्री सनी लियोन का नाम हितग्राही के रूप में सामने आया है। हितग्राही की डिटेल में पति का नाम जॉनी सिंस का नाम दर्ज है। ग्राम तालुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत इस योजना का लाभ मार्च 2024 से एक खाते में दिया जा रहा है, जो असल में गांव के निवासी वीरेंद्र जोशी का है। जोशी के खाते में पैसे भी जमा हो रहे थे।
कौन खा रहा है सनी लियोन के खाते का पैसा
सनी लियोन के नाम पर मार्च 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक हर माह खाते में एक हजार रुपये डाले गए। जिस खाते में योजना की राशि जमा हो रही है, वह वीरेंद्र जोशी का बताया जा रहा है। वीरेंद्र की पत्नी खेमेश्वरी जोशी योजना की वास्तविक लाभार्थी हैं। जांच में सामने आया है कि वीरेंद्र जोशी का आधार नंबर भी इस प्रक्रिया में उपयोग किया गया।
अब टूटी तहसीलदार जाली जेम्स की तन्द्रा
मामला सामने आने के बाद तहसीलदार जाली जेम्स और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने ग्राम तालुर में जांच शुरू की। ग्राम तालुर में इस योजना के कुल 310 लाभार्थी हैं। फ्राड करने वाले युवक की शिनाख्त कर ली गई है। प्रशासन उस पर एफआइआर दर्ज करने की तैयारी में है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई की जाएगी।
वीरेंद्र जोशी के घर जांच के लिए तहसीलदार और महिला बाल विकास की टीम पहुंची है। एक युवक ने एक्स पर स्क्रीनशाट शेयर कर मामले को उजागर किया था। उसके बाद फिर शासन -प्रशासन में हड़कंप मचा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.