
Mahoba UP News : परवान चढ़ता सरकारी शिक्षकों की मनमानी....पढ़े पूरी खबर
Mahoba UP News : महोबा में सरकारी शिक्षक मासूमों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़ घरों से निकलने में शिक्षक कर रहे परहेज, विद्यालय में बच्चे कर रहे इंतजार
यूपी के महोबा में सरकारी शिक्षकों की मनमानी के चलते शिक्षा व्यवस्था परवान नही चढ़ पा रही है । सरकार से हजारों रुपये का प्रतिमाह वेतन पाने वाले शिक्षक घरों में आराम फरमा रहे है ।
तो वही दूसरी शिक्षा की आस में जीवन सुधारने पहुंचने वाले छात्र दिवाली से पहले विद्यालय की साफ सफाई करने में जुटे है । हालात यह है कि सरकारी शिक्षा के मंदिर में मासूमों से कराए
जा रहे कार्य को लेकर विभागीय अधिकारी से लेकर प्रदेश के हाईकमान भी कड़ी कार्यवाही करने में कंजूसी करते नजर आ रहे है । जिससे मासूम छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ होना लाजमी है ।
महोबा में पनवाड़ी विकासखंड के लोधी पुरा गांव पूर्व प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षकों की पर्याप्त तैनाती के बावजूद वह विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। सरकारी शिक्षकों के समय से विद्यालय न पहुंचने से मासूम
छात्रों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है हालात यह है कि माह में 4 से 5 दिन विद्यालय में उपस्थिति दर दर्ज कराकर सरकारी शिक्षक शासन की नियमावली को दरकिनार कर हजारों रुपया प्रतिमा वेतन निकाल कर सैर सपाटा
कर रहे हैं GGतो वहीं मासूम बच्चे शिक्षा के मंदिर में शिक्षा पाने का इंतजार कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की साठगाँठ से इन कर्मचारियों पर
किसी तरह की कोई कार्यवाही दिवाली से कह नहीं की जा रही है। यही बजह है कि मासूम बच्चे दिवाली से विद्यालयों में झाडू लगाने को मजबूर हर
Rewa Rape Case : नव विवाहिता से गैंगरेप………..