
Mahoba UP Breaking
Mahoba UP Breaking : महोबा से सामने आई डराने वाली तस्वीर बैंक के अंदर काम कर रहे कर्मचारी की मौत का लाइव वीडियो आया सामने
SEETA PAL
Mahoba UP Breaking : महोबा : यूपी के महोबा में बीते 19 जून को HDFC बैंक के रीजनल मैनेजर की बैंक में काम करने के दौरान वह कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक बेहोश हो गए। दो मिनट के अंदर हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। साथी कर्मचारी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित
Mahoba UP Breaking : कर दिया था। रीजनल बैंक मैनेजर राजेश कुमार शिंदे की हार्ट अटैक से हुई मौत का वीडियो बैंक प्रबंधन ने आज वायरल कर दिया । बैंक के अंदर रीजनल मैनेजर की मौत के खेल को देखकर सभी को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया है ।
मामला महोबा के कबरई कस्बे स्थित HDFC बैंक की मेन ब्रांच का है। यहां राजेश कुमार शिंदे (38) रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। सुबह सुबह बैंक पहुंचने के दौरान वह लैपटॉप पर काम करते-करते अचानक अपने सीने कुछ दर्द महसूस करते ही बेहोश हो गए।
Mahoba UP Breaking
कुर्सी पर ही लुढ़क गए। बगल में बैठे कर्मचारी ने जैसे देखा, तुरंत बाकी लोगों को आवाज देते हुए सीने को मलते हुए पानी पिलाने की कोशिश के साथ सीपीआर दिया गया । घटना 19 जून की है। इसका वीडियो 26 जून को आज सामने आया।सीएचसी में डॉक्टरों द्वारा मौत की पुष्टि होते
MP News : सीमांकन के बदले खुद ही नप गए राजस्व निरीक्षक, शराब के नशे में किसान से की अभद्रता…
ही सभी स्तब्ध कर दिया था । अचानक मौत से सदमे में साथी कर्मचारी साथी कर्मचारी राजेश को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से बाकी बैंक कर्मी सदमे में हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि जो शख्स चंद मिनट पहले बातचीत कर रहा
था, वो अचानक इस तरह से हम सभी को छोड़कर मौत की नींद सो सकता है। राजेश कुमार शिंदे हमीरपुर के बिवार थाना क्षेत्र के कबीरनगर के रहने वाले थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.