
महासमुंद- छत्तीसगढ़ : महासमुंद जिले के बागबाहरा शहर के शासकीय प्रीमियम वाइन शाप में मिलावट का बड़ा खेल उजागर हुआ है । बागबाहरा शहर के शासकीय शराब दुकान में ब्रांडेड शराब की बोतलों में शातिराना तरीके से सस्ती शराब और पानी मिलाकर बेचने की शिकायत लंबे समय से आ रही थी ।
गंभीर सवालों के घेरे में हमेशा रहे आबकारी विभाग ने अपनी कलई स्वयं खोलते हुए मिलावट की पुष्टि की है । आबकारी विभाग ने शराब की 36 बोतलों के ढक्कन से छेड़छाड़ , होलोग्राम क्षतिग्रस्त एवं महंगे शराब मे मिलावट का बड़ा खेल चल रहा था ।
आबाकारी ने शासकीय शराब दुकान के मुख्य विक्रेता प्रेम साहू , विक्रयकर्ता अमित व बहुउद्देशीय कार्यकर्ता नीतेश शर्मा के विरुद्ध धारा 38(क) , 39 (ग) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है । इस पूरे मामले में खल्लारी के विधायक ने इस बड़े फर्जीवाड़े के सामने आते ही छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला है, वही आबाकारी विभाग के आला अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से मीडिया से बच रहे है ।