
BMC इलेक्शन से पहले BEST चुनाव के टेस्ट में फेल हुए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे, सारी सीटें हारे, बीजेपी ने मारी बाजी
Maharashtra News: मुंबई। बीएमसी चुनाव से पहले महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को करारी हार मिली है। बेस्ट से जुड़ी कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के चुनाव शिवसेना और एमएनएस का पैनल 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था और वे सभी 21 सीटों पर हार गए हैं।
Maharashtra News: इस चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के साथ आने के बाद से उनके बीच पूरे महाराष्ट्र में गठबंधन की चर्चा तेज हो गयी है। बेस्ट कामगार सेना (शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे से संबद्ध) के अध्यक्ष सुहास सामंत ने कहा कि उद्धव ठाकरे-राज ठाकरे गठबंधन के सभी 21 उम्मीदवारों की हार हैरान कर देनेवाली है। बता दें कि 20 साल बाद साथ आए ठाकरे ब्रदर्स का यह पहला चुनाव था, जो वे साथ मिलकर लड़े।
Maharashtra News: बुधवार को हुआ रिजल्ट का ऐलान
मुंबई महानगरपालिका के उपक्रम बेस्ट के कर्मचारियों से जुड़ी हाई-प्रोफाइल सहकारी ऋण समिति के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ। मतगणना मंगलवार को शुरू हुई और देर रात तक जारी रही। बुधवार को सभी 21 सीटों के रिजल्ट जारी कर दिए गए। शशांक राव के प्रतिद्वंद्वी पैनल ने सबसे ज़्यादा 14 सीटें जीतीं हैं।