
Mahakumbh 2025 प्रयागराज : महाकुंभ के पावन अवसर पर एशियन न्यूज़ की संवाददाता आहना पुंज ने आनंद पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 श्री स्वामी बालकानंद गिरी जी महाराज से विशेष बातचीत की। इस दौरान स्वामी जी ने सनातन धर्म की विराटता और उसकी वैश्विक प्रासंगिकता पर अपने गहरे और विचारपूर्ण दृष्टिकोण साझा किए।
Mahakumbh 2025 : स्वामी बालकानंद गिरी जी महाराज ने कहा, “सनातन धर्म का विस्तार अत्यंत विशाल है, और इसका प्रभाव न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में महसूस किया जा रहा है। हमारी संस्कृति, परंपराएं और धार्मिक धारा इतनी सशक्त और प्रबल हैं कि विदेशी धरती पर भी लोग इसे अपनाने लगे हैं।” उन्होंने गंगा जल की पवित्रता और महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि आज यह पवित्र जल विदेशों तक पहुंच चुका है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत की विशिष्टता और महानता को दर्शाता है।