
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 27 जनवरी को होगा धर्म संसद का आयोजन....
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में आगामी 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। इस धर्म संसद के माध्यम से सनातन बोर्ड के गठन की मांग उठाई जाएगी। इसके लिए प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है। यह महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर 17 में आयोजित होगी, जहां तमाम साधु-संतों की उपस्थिति रहेगी।
Mahakumbh 2025: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पूरी ने हमारे संवाददाता मनीष यादव से इस विषय पर खास बातचीत की है। महंत रविंद्र पूरी ने सनातन बोर्ड के गठन को समय की आवश्यकता बताया और इसे सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण के लिए अहम कदम करार दिया है।
Mahakumbh 2025: इस धर्म संसद में देशभर से साधु-संत और धार्मिक गुरु शामिल होंगे। सनातन धर्म को संगठित और मजबूत करने के लिए इस प्रस्ताव को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा। महाकुंभ जैसे पावन अवसर पर धर्म संसद के आयोजन से सनातन धर्म के लिए नई दिशा और नीतियां तय करने का मार्ग प्रशस्त होगा।