
Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ में नहाने के सही तरीके : जान लें वर्ना पुण्य की जगह लगेगा महापाप
रायपुर। Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ में नहाने के सही तरीके : रोज -रोज देश-दुनिया से लाखों लोग महाकुंभ में पधार रहे हैं और संगम में डुबकी भी लगा रहे हैं। ऐसे में आप भी कुंभ मेले में स्नान के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं
Mahakumbh 2025 : तो वहां ये गलतियां कदापि न करें, नहीं तो आपके सारे पुण्य नष्ट हो जाएंगे और आप महापाप के भागी बन जाएंगे। तो फिर आइए जानते हैं महाकुंभ में कौन सी गलतियों से बचना चाहिए ? इसके लिए आप बने रहिये एशियन न्यूज़ भारत के साथ –
महाकुंभ में कौन सी गलतियां न करें
महाकुंभ के दौरान गंदे कपड़ों में संगम में डुबकी न लगाएं । ऐसा करना अनुचित माना जाता। यह मां गंगा का अपमान करने जैसा होता है, इसके कारण कुंभ में स्नान करने का आपका सारा पुण्य नष्ट हो जाता है।
संगम में नहाते करते समय गलती से भी अपने शरीर पर साबुन, तेल या शैम्पू जैसी चीजें न लगाएं। ऐसा करने से पवित्र नदियों का पानी दूषित हो जाता है, जिससे अन्य लोगों के लिए स्नान करना मुश्किल हो जाता है।
Mahakumbh 2025
कुंभ स्नान के बाद ये काम भी न करें
महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद अपने शरीर पर लगे पानी को तौलिए या किसी अन्य कपड़े से नहीं पोंछना चाहिए । इसकी बजाय, इसे अपने आप सूख जाने दें। अगर आप अपने ऊपर गंगाजल पोछते हैं तो इसे मां गंगा का अपमान माना जाता है, जिसे आपको नहीं करना चाहिए।
कुंभ मेले में भिखारियों की भी कोई कमी नहीं है। ऐसे में उन्हें डांटकर भगाने की गलती न करें, अपनी क्षमता के अनुसार थोड़ा-बहुत दान देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें । प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ
महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर इसका समापन होगा। इस बार का महाकुम्भ असलियत में महाकुम्भ है जो 144 वर्षों के बाद आया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.