
Mahakumbh 2025: महाकुंभ छोड़कर जा रहीं हर्षा रिछारिया? क्या है कारण....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Mahakumbh 2025: महाकुंभ छोड़कर जा रहीं हर्षा रिछारिया? क्या है कारण....
Mahakumbh 2025: अभिनेत्री हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ से सनातन धर्म की दीक्षा ली थी, लेकिन अब वह महाकुंभ छोड़ने जा रही हैं। कई साधु-संतों ने उन पर आलोचना की है, जिसके कारण वह काफी आहत हैं और लगातार रो रही हैं। हर्षा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ मंत्र दीक्षा ली है और वह सनातन संस्कृति और धर्म की ओर बढ़ रही हैं।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान आनंद स्वरूप जी महाराज ने हर्षा रिछारिया की आलोचना की, जिससे वह इतने आहत हुईं कि महाकुंभ छोड़कर जा रही हैं। स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने कहा कि महाकुंभ में इस तरह की परंपराओं का पालन करना गलत है, क्योंकि यहां हमें हृदय की सुंदरता को देखना चाहिए, न कि चेहरे की सुंदरता। उन्होंने यह भी कहा कि महिला मॉडल और विदेशी महिला लॉरेन पॉवेल का शुद्धिकरण किए बिना उन्हें दीक्षा देना महज एक मार्केटिंग इवेंट था।
Mahakumbh 2025: इस पर हर्षा रिछारिया ने कहा कि वह सिर्फ एक अभिनेता, मॉडल और एंकर थीं, जो अब सनातन धर्म की ओर बढ़ रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका टारगेट सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि वह एक ग्लैमरस पृष्ठभूमि से आती हैं। वह दावा करती हैं कि वह केवल एक बंद कमरे में ही रह रही हैं और महाकुंभ में शामिल होने से रोकी जा रही हैं।
इसी बीच, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी हर्षा रिछारिया पर सवाल उठाए थे और कहा कि जो व्यक्ति संन्यास लेने या शादी करने के बीच चयन नहीं कर पा रहा है, उसे संत महात्माओं के शाही रथ पर स्थान नहीं मिलना चाहिए।