Mahakumbh 2025: महाकुंभ के 11वें दिन गुरुवार को कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं। शाम को अग्निशमन विभाग ने मेले से 200-250 अवैध सिलेंडर जब्त किए। 19 जनवरी को महाकुंभ में आग लगने की घटना के बाद विभाग ने तलाशी अभियान तेज कर दिया था।
Mahakumbh 2025: हिंदुओं के लिए नई आचार संहिता जारी होगी
काशी विद्वत परिषद ने हिंदुओं के लिए नई आचार संहिता तैयार की है। इसमें सनातन धर्म के अनुयायियों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसकी नियमावली शामिल है। इसे महाकुंभ में जारी किया जाएगा।
Mahakumbh 2025: नागा साधु और वकील का विवाद
एक नागा साधु ने बाइक सवार वकील के साथ मारपीट की। इससे पहले चिमटा वाले साधु तीन बार लोगों को पीट चुके हैं।
Mahakumbh 2025: धर्म संसद में उठीं नई मांगें
निरंजनी अखाड़े की छावनी में धर्म संसद को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। इसमें देवकीनंदन ठाकुर ने स्कूलों में बेटियों को नचाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारी संस्कृति अभी भी पूर्ण रूप से स्वतंत्र नहीं है। उन्होंने “सनातन बोर्ड” के गठन की मांग की और कहा कि योगी जी और मोदी जी इस कुंभ के यजमान हैं।
देवकीनंदन ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने की भी मांग की। उन्होंने कहा, “बिना दक्षिणा यज्ञ पूरा नहीं होता। हम यजमान से दक्षिणा के रूप में सनातन बोर्ड के गठन की मांग करते हैं।”
Mahakumbh 2025: यति नरसिंहानंद का बयान
डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने धर्म संसद में चेतावनी दी कि अगर परिस्थितियां नहीं बदलीं, तो 2035 तक भारत का प्रधानमंत्री एक मुस्लिम होगा। उन्होंने हिंदुओं को अधिक संतान पैदा करने का सुझाव देते हुए कहा कि “एक बेटा समाज के लिए पर्याप्त नहीं है।”
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उत्साह
आज सुबह दिगंबर अनी अखाड़े में साधु-संतों ने करतब दिखाए। ढोल-नगाड़ों की धुन पर डांस किया और तलवारें लहराईं। 13 जनवरी से अब तक 10.20 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, जिसमें आज 46 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.