
Mahadevghat CG Raipur : खारून नदी के तट पर होने जा रहा विराट ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन...जानें क्या रहेगा खास
इम्तियाज़ अंसारी,रायपुर
Mahadevghat CG Raipur : रायपुर में 6 अप्रैल को विराट ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है… जो खारून नदी के तट पर स्थित श्री महाकाल धाम में होगा…इस सम्मेलन में देश के प्रख्यात ज्योतिषविद शामिल होंगे…
Mahadevghat CG Raipur : इसमें ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रों, आचार्यों महामंडलेश्वरी महंतों की उपस्थिति रहेगी…खास बात यह है कि यहां सभी ख्यातिप्राप्त ज्योतिषि आचार्य निःशुल्क जन्म प्रमाण पत्र बनाने के साथ ज्योतिष परामर्श भी करेंगे..
पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि इस एक दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन में विद्वान, ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रियों, आचार्यों महामंडलेश्वरों महंतों की उपस्थिति में यहां आने वाले लोगों की निजी समस्या और सकलों का समाधान किया जाएगा।
साथ ही ज्योतिष और कर्मकांड को लेकर उनके हर प्रश्न का उत्तर दिया जाएगा।