
Mahadev Satta Scam : ईडी की बड़ी कार्रवाई, 576.29 करोड़ की संपत्तियां फ्रीज, दिल्ली के नेताओं से कनेक्शन...
Mahadev Satta Scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईडी ने दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर सहित देश के सात प्रमुख शहरों में एक साथ छापेमारी करते हुए 576.29 करोड़ रुपये की सिक्योरिटीज, बॉन्ड और डीमैट अकाउंट्स को फ्रीज किया है।
Mahadev Satta Scam : छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने 3.29 करोड़ रुपये की नकदी, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी जब्त किए। ईडी के अनुसार, यह मनी लॉन्ड्रिंग का अब तक का सबसे बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जिसमें राजनीतिक, हवाला और विदेशी निवेश की साजिशें शामिल हैं।
Mahadev Satta Scam : दिल्ली के नेताओं से कनेक्शन
जांच में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि इस ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क के तार दिल्ली के कुछ प्रभावशाली नेताओं से जुड़े हैं। ईडी को ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे साबित होता है कि छत्तीसगढ़ से हवाला के जरिए अवैध धन दिल्ली पहुंचाया गया।
Mahadev Satta Scam : विदेशी निवेश के जरिए शेयर बाजार में हेरफेर
सिर्फ यही नहीं, अर्जित काले धन को मॉरीशस और दुबई जैसे टैक्स हेवन देशों में स्थित फर्जी फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) के माध्यम से भारतीय शेयर बाजार में निवेश किया गया। इसका इस्तेमाल छोटे और मध्यम कंपनियों के शेयरों की कीमतों में कृत्रिम उतार-चढ़ाव पैदा कर निवेशकों को ठगने के लिए किया गया।
Mahadev Satta Scam : अब तक की कार्रवाई
ईडी अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक इस मामले में 170 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। कुल 3002.47 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त या फ्रीज किया गया है। इसके अलावा, 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 74 संस्थाओं को आरोपी बनाया गया है।