![Maha Kumbh Cyber Crime](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/download-39new.jpeg?fit=1024%2C573&ssl=1)
Maha Kumbh Cyber Crime
बिलासपुर। Maha Kumbh Cyber Crime : हाईकोर्ट के एडिशनल एजी- डिप्टी एजी भी फंसे साइबर ठगों के लपेटे में : पूरी दुनिया में एक ओर जहां आस्था के महापर्व महाकुंभ 2025 मेले की धूम मची है।
Maha Kumbh Cyber Crime : तो वहीं दूसरी तरफ सायबर ठग भी इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं । तमाम माध्यमों से सायबर ठग कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे हैं।
सबसे अधिक ऑनलाइन ठगी होटल और कॉटेज बुकिंग के नाम पर की जा रही है।
ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में देखने को मिला है। जहां सायबर ठगों ने हाईकोर्ट के एडिशनल एजी और डिप्टी एजी को भी चूना लगा दिया। ये पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।
ऐसे हाईकोर्ट के एडिशनल एजी- डिप्टी एजी भी फंसे साइबर ठगों के लपेटे में
दरअसल, चकरभाठा थाना में हाईकोर्ट के एडिशनल एजी सुनील काले और डिप्टी एजी विनय पांडे ने सायबर ठगों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई।उनकी तहरीर में बताया गया था कि कुंभ मेले जाने पर रुकने के लिए उन्होंने एडवांस बुकिंग करने की सोची।
Maha Kumbh Cyber Crime
इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन कॉटेज बुकिंग के लिए विकल्प तलाश किया। फिर दिए गए एक नंबर पर बात की और उन्हें कॉटेज के फोटो भेजे गए। कॉटेज पसंद आने पर उन्होंने इसकी बुकिंग कर ली।
शिकायत के अनुसार उन्हें एडवांस में 69 हजार रुपए भेजने को कहा गया। बताए गए अकाउंट में रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में वह वेबसाइट गायब हो गया और नंबर भी बंद बताने लगा। ठगी का एहसास होने पर डिप्टी एजी के पीए ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
मामले में चकरभाठा थाना प्रभारी ओपी कुर्रे ने कहा कि ठगी के मामले में पीए के माध्यम से कुंभ में कॉटेज बुकिंग के नाम पर सायबर ठगी की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी तस्दीक की गई है।
जिसके बाद अपराध दर्ज करने के लिए आज पीड़ितों को विस्तृत जानकारी और आवेदन के साथ बुलवाया गया है। प्रार्थियों के थाना आने पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.