Magh Mela 2026: प्रयागराज: पिछले साल महाकुंभ में ‘देश की सबसे सुंदर साध्वी’ के नाम से वायरल हुईं हर्षा रिछारिया इन दिनों माघ मेले में हैं। महाकुंभ के दौरान भक्ति मार्ग अपनाने वाली हर्षा ने एंकरिंग छोड़ दी थी, लेकिन अब वे पुरानी दुनिया में लौटने के संकेत दे रही हैं। हालिया वीडियो में उन्होंने उधारी की बात करते हुए लोगों द्वारा बिना वजह जज करने पर सवाल उठाए। साथ ही कहा कि गंगा स्नान के बाद वे फिर इवेंट होस्टिंग शुरू कर देंगी।

Magh Mela 2026: माघ मेले में हर्षा का देसी अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। गंगा स्नान के लिए उन्होंने मस्टर्ड येलो फुल स्लीव्स कुर्ता पहना, जिसे नारंगी दुपट्टे से पेयर किया। गले में गेंदे की माला, हाथ में त्रिशूल और माथे पर चंदन-रोली का टीका लगाए उनका सादा लुक ध्यान खींच रहा है। बालों को खुला रखते हुए ड्रेडलॉक्स हेयरस्टाइल बरकरार है।

Magh Mela 2026: एक अन्य लुक में हर्षा लाल सादे कुर्ते में नजर आईं, जिसके साथ पीले शॉल पर फ्लोरल पैटर्न था। गले में रुद्राक्ष व मोती की माला, हाथ में रुद्राक्ष ब्रेसलेट और नोजपिन से लुक पूरा किया। वहीं, लौकिया ग्रीन साड़ी में गोल्डन ब्रोकेड पैटर्न के साथ लाल शॉल और त्रिशूल लिए उनका अवतार भी वायरल हो रहा है।

Magh Mela 2026: महाकुंभ से पहले वेस्टर्न आउटफिट्स में इवेंट होस्ट करने वाली हर्षा अब देसी रूप में ज्यादा दिखती हैं, लेकिन उनके बयान से लगता है कि जल्द ही फैंस उन्हें ग्लैमरस अंदाज में फिर देख सकेंगे। उनकी सादगी और स्टाइलिंग का तरीका फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
