
Uttar Pradesh Rain Alert
Madhya Pradesh Rain Update: भोपाल: मध्य प्रदेश में रविवार को 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश का अनुमान है। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर ज्यादा रहेगा।
Madhya Pradesh Rain Update: मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, मानसून टर्फ जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, गुना-बैतूल से दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक सक्रिय है। एक लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी प्रभावी है। 18 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया सक्रिय होने की संभावना है।
Madhya Pradesh Rain Update: प्रदेश में अब तक 84% बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। औसत 37 इंच के मुकाबले 31 इंच बारिश दर्ज की गई है। ग्वालियर सहित 10 जिले कोटा पूरा कर चुके हैं, लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग में स्थिति कमजोर है। पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में क्रमशः 30% और 20% अधिक बारिश हुई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.