
Lowest Score in Cricket History
Lowest Score in Cricket History: नई दिल्ली। क्रिकेट को यूं ही ‘अनिश्चितताओं का खेल’ नहीं कहा जाता। हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए एक क्लब क्रिकेट मैच ने इस कहावत को बिल्कुल सच साबित कर दिया। मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट लीग के एक मुकाबले में रिचमंड क्रिकेट क्लब की चौथी टीम (Richmond CC 4th XI) और नॉर्थ लंदन क्रिकेट क्लब की तीसरी टीम (North London CC 3rd XI) आमने-सामने थीं। इस मैच में जो हुआ, वह क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला था।
Lowest Score in Cricket History: मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ लंदन की टीम ने 45 ओवर में 6 विकेट खोकर 426 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। डैन सिमंस ने 140 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं जैक लेविथ ने 43 और नेविल अब्राहम ने 42 रन जोड़े। रिचमंड के गेंदबाजों ने बेहद खराब लाइन-लेंथ में गेंदबाजी करते हुए 63 वाइड गेंदें फेंकी, जिससे विपक्षी टीम को 92 अतिरिक्त रन मिले।
Lowest Score in Cricket History: इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिचमंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पूरी टीम महज 5.4 ओवर में सिर्फ 2 रन पर ऑलआउट हो गई। इस स्कोर में से भी 1 रन वाइड के रूप में आया, यानी बल्लेबाजों ने बल्ले से केवल 1 रन बनाया। हैरान करने वाली बात यह रही कि रिचमंड के 9 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए।
Lowest Score in Cricket History: नॉर्थ लंदन के गेंदबाज मैट रॉसन ने इस तबाही में सबसे बड़ी भूमिका निभाई, जिन्होंने बिना कोई रन दिए 5 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के दम पर नॉर्थ लंदन ने यह मैच 424 रन के भारी अंतर से जीत लिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.