
Lord's Test England Playing 11:
Lord’s Test England Playing 11: लॉर्ड्स : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण टेस्ट से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। सबसे बड़ा बदलाव तेज गेंदबाज जोश टंग को बाहर कर जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी के रूप में देखा जा रहा है।
Lord’s Test England Playing 11: जोश टंग बाहर, आर्चर की धमाकेदार वापसी
जोश टंग, जिन्होंने अब तक सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो टेस्ट में 11 विकेट लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं को बाहर करने का फैसला क्रिकेट पंडितों को चौंका रहा है। उनकी जगह इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर को मौका दिया है, जिन्होंने आखिरी बार फरवरी 2021 में टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से आर्चर केवल सफेद गेंद क्रिकेट तक सीमित रहे, क्योंकि उन्हें लगातार चोटों से जूझना पड़ा।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पहले ही संकेत दे चुके थे कि आर्चर रेड बॉल क्रिकेट में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उनकी वापसी से इंग्लैंड की गेंदबाजी यूनिट को नई धार मिलने की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि पहले दो टेस्ट में इंग्लिश अटैक पूरी तरह असरदार नहीं रहा।
Lord’s Test England Playing 11: सीरीज में 1-1 की बराबरी
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं। पहला टेस्ट एजबेस्टन में भारत ने 336 रन से जीता, जबकि दूसरा टेस्ट लीड्स में इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। लॉर्ड्स टेस्ट इस सीरीज की दिशा तय करने वाला अहम मुकाबला होगा।
Lord’s Test England Playing 11: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.