
ओडिशा में 3.51 करोड़ की लूट का खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार...
कालाहांडी : ओडिशा पुलिस ने कालाहांडी जिले में अंतरराज्यीय डकैती गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3.51 करोड़ रुपये नकद, हथियार, गोला-बारूद और वाहन जब्त किए हैं। यह गिरोह हाल ही में कालाहांडी के धरमगढ़ में स्थित एक शराब भंडार में लूटपाट की वारदात में शामिल था।
लूट और भागने की कोशिश
30 जनवरी 2025 को गिरोह ने धरमगढ़ के एक स्थानीय शराब दुकान पर हमला कर भारी मात्रा में नकदी लूट ली थी। वारदात के तुरंत बाद दुकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बोलेरो वाहन से झारखंड फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उनकी पहचान कर ली।
गिरफ्तारी और जांच
कालाहांडी पुलिस ने शुरुआती जांच में दो आरोपियों, सिराज अंसारी और कमेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि बाकी आरोपी झारखंड भागने में सफल रहे थे। इसके बाद कालाहांडी पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से पूरे गिरोह को धर दबोचा और लूटे गए 3.51 करोड़ रुपये नकद, हथियार और वारदात में इस्तेमाल वाहन बरामद किए।
गिरोह के सदस्य और पुलिस की कार्रवाई
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान ताहिर अंसारी, हुसैन खान, जैसम खान, समीम अंसारी, बसुदेव गोपे, पिंटू अलीम और अनुज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, फोन कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों तक पहुंचा गया।
पुलिस की सराहना
ओडिशा पुलिस के महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने कालाहांडी पुलिस की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी अंतरराज्यीय अपराध नेटवर्क को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाएगी। पुलिस टीम अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।