Loksabha Election Results Update
लोकसभा चुनाव के नतीजो के बाद नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के एनडीए में रहने वाली बात को लेकर जो कशमकश थी वह अब धीरे-धीरे समाप्त हो गई है |चंद्रबाबू नायडू ने तो शुरू से ही कह दिया था कि वह एनडीए के साथ रहेंगे , हालांकि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की फ्लाइट की एक साथ फोटो ने राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा रखा था पर एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक में नीतीश कुमार का होना और सर्व सहमति से नरेंद्र मोदी को एनडीए के नेता के रूप में चुना जाना इस बात को स्पष्ट करता है की नीतीश कुमार अभी भी एनडीए के साथ है |
Loksabha Election Results Update
एनडीए में साथ पर मंत्रीमंडल और स्पीकर में अटकी बात
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने मोदी सरकार 3.0 में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय की मांग की है ,चंद्रबाबू नायडू ने तो यह तक कह दिया कि अगर उन्हें उनके अनुसार मंत्री पद नहीं मिलता तो वह एनडीए में तो रहेंगे पर सरकार को बाहर से समर्थन देंगे | तो वही नीतीश कुमार ने भी तीन केंद्रीय मंत्री पद की मांग की है, खास बात यह है की दोनों ही पार्टियां लोक सभा स्पीकर का पद चाह रही है ऐसे में दोनों के बीच तकरार होना स्वाभाविक सा लगता है | ऐसी स्थिति में भाजपा को कई दिक्कतों का सामना करना भी पड़ सकता है | तो वही आंध्र प्रदेश और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग भी बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है इन सब कारणों से अगर कोई भी एक पार्टी एनडीए से अलग होती है तो भाजपा या यू कहे मोदी सरकार 3.0 पर प्रभाव पड़ नहीं पड़ सकता हालांकि दोनों के जाने से सरकार अल्प मत में जरूर आ जायेगी |
Loksabha Election Results Update
नीतीश और नायडू के जाने से क्या होगा नुकसान ? क्या कहता है अंकगणित
नतीजे के आंकड़ों के हिसाब से एनडीए के पास वर्तमान में कुल 292 सीटे हैं जिनमें से बीजेपी के पास 240 ,टी डी पी के पास 16 और नीतीश कुमार के पास 12 सीटे हैं |
सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 272 है अगर टी डी पी किसी कारणवश एनडीए से अलग भी हो जाती है तब भी यह आंकड़ा 276 अर्थात सरकार की बचने की पूरी संभावना है तो वही नीतीश कुमार अपने 12 सांसदों के साथ एनडीए से अलग हो जाते हैं तो भी यह आंकड़ा 280 ही रहेगा जो कि बहुमत के आंकड़े से 8 अधिक है
अगर मान लिया जाए की टी डी पी और नितीश दोनों ही एनडीए से अलग हो जाते हैं तो इनकी कुल सीट 28 होगी इसके बाद भी एनडीए के पास 264 सीटे बची रहेगी, अर्थात एनडीए को बहुमत के लिए 8 सीटों की व्यवस्था करनी पड़ेगी जो की भाजपा के लिए शायद इंडिया गठबंधन से कहीं ज्यादा आसान होगा |
Loksabha Election Results Update
क्या है बीजेपी का प्लान बी
भारतीय जनता पार्टी बेशक इस बात को जानती है की टीडीपी और नीतीश कुमार वर्तमान में एनडीए के साथ है पर यह भविष्य में कभी भी एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी प्लान बी की तैयारी में ही जुड़ गई है | माना जा रहा है कि बीजेपी 7 निर्दलीय उम्मीदवार और उद्धव और पवार सहित एक-एक सीट वाली पार्टियों को एनडीए में शामिल करने का प्रयास कर रही है ,इसके लिए वे लगातार उनसे संपर्क साधने की भी कोशिश कर रही हैं | वहीं इंडिया एलाइंस की कुछ छोटी-छोटी पार्टियां जो की इंडिया एलाइंस में संतुष्ट नहीं है उसे भी भाजपा अपने पाले करने में जुड़ चुकी है ताकि बीजेपी मोदी सरकार 3.0 की टूट-फुट को संभालने और बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकार को 5 साल चलने के लिए हर तरीके से तैयार रहे |
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.