Lok Sabha Session Adjourned
Lok Sabha Session Adjourned: नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को औपचारिक रूप से संपन्न हो गया। सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार हंगामे के बावजूद दोनों सदनों में कई अहम मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब संसद का अगला सत्र वर्ष 2026 में बजट सत्र के रूप में आयोजित होगा।
Lok Sabha Session Adjourned: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 18वीं लोकसभा के छठे सत्र के समापन की घोषणा करते हुए इसे उपलब्धियों से भरा बताया। उन्होंने कहा कि इस शीतकालीन सत्र में कुल 15 बैठकें आयोजित हुईं और सदन की उत्पादकता लगभग 111 प्रतिशत रही। स्पीकर ने सभी सांसदों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग के लिए आभार जताया तथा कहा कि कई अवसरों पर सदन ने देर रात तक कार्य कर लंबित काम पूरे किए।
Lok Sabha Session Adjourned: इस सत्र का सबसे प्रमुख और चर्चित विषय ‘विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) विधेयक 2025’ रहा, जिसे ‘जी राम जी विधेयक’ के नाम से जाना गया। यह विधेयक मनरेगा कानून की जगह लाने के उद्देश्य से पेश किया गया और भारी हंगामे के बीच दोनों सदनों से पारित हुआ। इसके अलावा वायु प्रदूषण, बीमा कानून संशोधन जैसे मुद्दों पर भी गहन बहस हुई।
Lok Sabha Session Adjourned: राज्यसभा के 269वें सत्र को सभापति सी.पी. राधाकृष्णन ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सदन के नेता जे.पी. नड्डा, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और सभी सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। यह उनके अध्यक्ष बनने के बाद पहला सत्र था, जिसमें राज्यसभा ने 121 प्रतिशत की रिकॉर्ड उत्पादकता हासिल की।
Lok Sabha Session Adjourned: हालांकि सत्र के अंतिम दिन भी संसद परिसर में विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की। इसके बावजूद, शीतकालीन सत्र को विधायी कार्यों और उत्पादकता के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






