
Lok Sabha elections phase 6
Lok Sabha elections phase 6
Lok Sabha elections phase 6 : बस्ती यूपी। : जिले के 2151 केंद्रों पर आज होगा मतदान। 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी जिले की जनता। 19 लाख 2 हजार 8 सौ 98 मतदाताओं को करना है अपने मताधिकार का प्रयोग।
Atmanand Schools : आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों को अब सीधे सरकार से मिलेगा वेतन…..
Lok Sabha elections phase 6 : कुछ ही देर बात शुरू होगी केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर अर्धसैनिक बल के जवानों की हुई है तैनाती।
4 सुपर जोन 16 जोन और 1 सौ 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे भ्रमणशील। भाजपा से सांसद हरीश द्विवेदी सपा गठबंधन से पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी और बसपा से लवकुश पटेल सहित कुल 9 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में।