
Loharidih Update : लोहारिडीह आगजनी और हत्याकांड मामले में नया मोड़....
Loharidih Update : कवर्धा : लोहारिडीह : लोहारिडीह आगजनी और हत्या कांड के मामले में नया मोड़ आया है जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसडीएम कवर्धा को ज्ञापन सौंपा है ।
ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में लोहारिडीह गांव में हुए आगजनी और हत्या कांड का जिक्र करते हुए कहा है कि हमारा गांव खुश नही है और घटने में जितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है
उस पर जांचकर पुलिस निर्दोष लोगों को रिहा करे और आगामी 21 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस द्वारा कवर्धा में विधायक कार्यालय का घेराव करने वाले है जिसको लेकर ग्रामीणों का साफ कहना है
Loharidih Update
कि हम हमारे गांव के मामले खुश नही है और नाही हम इस मामले राजनीतिक करना चाहते और नाही इस मामले में राजनीति करने वालों को समर्थन देते साथ ही अगामी 21 तारिक हो
कांग्रेस द्वारा उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा के विधायक कार्यालय का घेराव करने के मामले में भी हम समर्थन नही करने की बात कहते हुए ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आवेदन सौंपा है ।