
Lahore Defense System Hit: भारत की जवाबी कार्रवाई, लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह, पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
Lahore Defense System Hit: नई दिल्ली: पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है। बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों पर गोलाबारी और ड्रोन हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना की त्वरित और करारी जवाबी कार्रवाई में उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस कार्रवाई में लाहौर में स्थित पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह नष्ट हो गया।
Lahore Defense System Hit: पाकिस्तान की हरकतों का करारा जवाब
गुरुवार सुबह पाकिस्तानी मीडिया ने लाहौर और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में धमाकों की खबरें दीं। दोपहर 2:34 बजे प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान की तनाव बढ़ाने की सारी कोशिशें नाकाम हो गई हैं। भारत ने उसकी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया। बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में भारत ने स्पष्ट किया था कि उसका जवाब संतुलित और लक्षित था, जिसमें किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। साथ ही चेतावनी दी गई थी कि यदि भारत के ठिकानों पर हमला हुआ तो कड़ा जवाब दिया जाएगा।
Lahore Defense System Hit: पाकिस्तान के ड्रोन हमले नाकाम
7-8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों—श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज सहित अन्य—पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की। भारतीय सेना ने अपने अत्याधुनिक काउंटर UAS (अनमैन्ड एरियल सिस्टम) और एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया। हमलों में इस्तेमाल किए गए ड्रोनों का मलबा बरामद किया गया। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह तबाह हो गया। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर इस कार्रवाई की पुष्टि की।
Lahore Defense System Hit: सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलाबारी, भारत का दमदार जवाब
पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी गोलाबारी की, जिसमें 16 भारतीय नागरिकों की जान गई। भारतीय सेना की त्वरित जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को अपनी गोलाबारी रोकनी पड़ी। भारत ने इस दौरान S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का पहली बार इस्तेमाल किया, जिसने पाकिस्तानी ड्रोनों और मिसाइलों को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाई।
Lahore Defense System Hit: भारत की शांति की अपील, लेकिन आक्रामकता का जवाब तैयार
भारत ने एक बार फिर दोहराया कि वह शांति और स्थिरता चाहता है, लेकिन किसी भी तरह की आक्रामकता का कड़ा जवाब देना जानता है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, “पाकिस्तान की उकसावे की कार्रवाइयों का जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। हमारी कार्रवाइयां संतुलित और लक्षित हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर और सख्त कदम उठाए जाएंगे।”
Lahore Defense System Hit: ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले का जवाब
ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा 7 मई 2025 को शुरू की गई सैन्य कार्रवाई थी, जिसका मकसद 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था। इस हमले में 28 नागरिक, ज्यादातर हिंदू पर्यटक, मारे गए थे। भारत ने इन हमलों के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने नौ स्थानों पर सटीक हमले किए, जिनमें बिना किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाए आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया।
Lahore Defense System Hit: अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान ने भारत के हमलों को “युद्ध की कार्रवाई” करार दिया और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, “विश्व भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकता।”