
नई दिल्ली: पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कुवैत के दौरे पर हैं। इस दौरान कुवैत ने उनको अपना सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया। इससे पहले भी दुनिया के कई देश भारतीय प्रधानमंत्री को अपने -अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ चुके हैं। यही कारण है कि आज भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को टॉप ग्लोबल लीडर के रूप में देखा जाता है।
द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर सम्मान क्या है जानें
दरअसल मुबारक अल कबीर का सम्मान कुवैत का नाइटहुड सम्मान है। ये अवार्ड राज्य के प्रमुखों और विदेशी संप्रभु और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दोस्ती के संकेत में दिया जाता है। इसके पूर्व में ये अवॉर्ड बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है।
पीएम मोदी को किसी देश की ओर से दिया गया यह 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
कुवैत में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुवैत में रस्मी इस्तक़बाल हुआ और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उनको कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस समारोह के दौरान कुवैत के अमीर, शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी मौजूद थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया में एक्स पर दोनों देशों के नेताओं की बैठक को भी साझा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के बायन पैलेस में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पहुंचे। तो वहां कुवैत के प्रधान मंत्री एचएच शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एचएच अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैत के पीएम के साथ व्यापक बातचीत की।
किसके बुलावे पर गए थे कुवैत
असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर, 2024 को राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के न्यौते पर दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे थे। रविवार को दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इस मौके पर कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी उपस्थित थे।
पीएम ने शनिवार को कुवैत में रह रहे भारतीय प्रवासियों से मुलाकात भी की थी और वहां काम कर भारतीय कामगारों से उनके शिविरों में मिले। 43 सालों में कुवैत की यात्रा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनका खाड़ी देश के वरिष्ठ अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। अपनी यात्रा से पूर्व , प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और कुवैत पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में साझा हित रखते हैं।