Kushinagar News : कुशीनगर : कुशीनगर जनपद में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां अस्पताल का बिल चुकाने के लिऐ एक मजलूम पिता को अपने मासूम बच्चे को 20 हजार रुपये में बेचना पड गया …..
इतना ही नहीं बच्चे को बेचे जाने की खबर पाकर पहुंचे स्थानीय थाने के सिपाही ने कार्यवाही का डर दिखाकर मजलूम पिता से ही 5 हजार रु0 ऐठ लिया …..
दरअसल प्रसव के बाद एक निजी क्लीनिक में 4 हजार रुपयों के लिए बंधक बनी मां को छुड़वाने के लिए पिता ने अपने दो वर्षीय मासूम को बेच दिया ….
कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा गांव
हरेश पटेल जिनके पूर्व ही 4 बेटे और 2 बेटियां है इनकी पत्नी जो गर्भवती थी को प्रसव पीड़ा होने पर गणेश ने इन्हे खुशी क्लीनिक में भर्ती कराया था ….
प्रसव के बाद बेटी पैदा होने पर क्लीनिक संचालिका ने गणेश से 4 हजार रु0 की मांग की पैसा देने में असमर्थ होने पर क्लीनिक संचालिका ने इनकी पत्नी को क्लीनिक में रोक लिया और पैसे देने के बाद छोड़ने की बात कही ….
गरीब गणेश के पास जब कही से पैसे का जुगाड नही हुआ तो वह अपने दो वर्षीय मासूम को बेचने का फैसला कर लिया और उसे तमकुहीराज के भोला यादव के हाथ एक फर्जी गोदनामा बनाकर महज 20 हजार में बेच दिया ….
Kushinagar News
उस 20 हज़ार के रकम में पिता चार हज़ार हॉस्पिटल बिल चुका अपनी पत्नी और नवजात बच्चे को छुड़वाता हैं… और जब घर आता है तो उसी 20 हज़ार में एक सिपाही द्वारा कार्यवाही का डर दिखा उससे बचे हुए 16हज़ार में 5 हज़ार ले लेता है…जब पिता का दर्द कोई वीडियो बना कर रात को सोसल मीडिया पर वायरल कर देता हैं..घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने घटना को दुखद बताते हुए कहा की Balod Pradhanpathak Suicide Case : बालोद प्रधानपाठक सुसाइड केस पर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान…देखें वीडियो इस परिवार को गरीबी ने इस कदर जकड़ा है की इन्हे अपना बच्चा बेचना पड़ा है ….वही इस मामले में पुलिस व प्रशासन हरकत में आता है और मौके पर खुद कुशीनगर डीएम व एसपी मौके पर पहुंच कर पूरा मामला समझ कर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कहते है… बता दे हरेश पटेल के पहले से चार पुत्र और एक पुत्री है… बेहद गरीब और मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाला पिता अपनी पत्नी की प्रसव के बाद इतना मजबूर होगा Balod Pradhanpathak Suicide Case : बालोद प्रधानपाठक सुसाइड केस पर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान…देखें वीडियो और उसे अपने एक बेटे को बेचना पड़े तो यह कितने शर्म की बात है कि इतनी गरीबी में मजबूर पिता करे तो क्या करे फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगो को गिरफ्तार किया हैं… जिसमे हॉस्पिटल के दो स्टाफ और बिचौलियों समेत तीन को गिरफ्तार कर आगे की जांच पुलिस कर रही है…बेचे गए बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौप दिया हैं… बता दे कि बच्चे को खरीदने वाला भोला यादव तमकुही राज तहसील से स्टाम्प पर लिखा पढ़ी भी करवाया था…लेकिन पिता के दर्द और माँ की तड़प ने इस मामलें को खोल कर रख दिया और इस दिल को झकझोर देने वाले मामले में कार्यवाही से हड़कंप मच गया। फिलहाल इस मामले में एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस पकड़े गए लोगो से पूछताछ कर रही है… उसने बच्चा कैसे खरीद किसे सौंपा इस सभी प्रकरण की जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.