
Kushinagar News : कुशीनगर : कुशीनगर जिले के थाना तमकुहीराज क्षेत्र में एक जाली नोट के कारोबारियों के गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है जिसमे थाना तमकुहीराज प्रभारी टीम,थाना तरयासुजान प्रभारी टीम,प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना टीम,थाना सेवरही
टीम की मदद से आज जनपद के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मामले का पर्दाफाश किया है जिसमे 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है वही इनके कब्जे से भारतीय मुद्रा 1 लाख 10 हजार, नेपाली मुद्रा 3
हजार व 3 देशी सुतली बम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वही पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी हाथ जोड़ कर बोले अब नही होगी गलती अब नही करेंगे धंधा जो देखने वाला आज का दृश्य था आइए देखते है क्या है पूरा मामला ।
Kushinagar News :
कुशीनगर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार शिंह के निर्देशन पर व सीओ तमकुहिराज जितेंद्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम
में जनपद के पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमे जाली नोटों के कारोबारियों के साथ साथ पुलिस ने जाली नोटो का जखीरा पकड़ते हुए विदेशी मुद्रा भी आरोपियों के पास से बरामद हुए है
वही नाजायज असलहा,कारतूस,देशी बम भी बरामद किए गए है वही मामले का खुलासा करने में मदद करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया है बाकी इस मामले में पुलिस को और छान बीन करने का निर्देश दिए गए है
।