
Kuno National Park : चीतो को लू व तेज गर्मी से बचाने स्प्रे कर वातावरण को किया जा रहा ठंडा...देखें वीडियो
Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क मे चीतो को लू व तेज गर्मी से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयास, स्प्रे कर वातावरण को किया जा रहा ठंडा
विजयपुर, दिलीप कुशवाह
Kuno National Park : बीते सोमवार को श्योपुर जिले का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, गर्मी और तेज धूप हर किसी की परेशानी बढ़ाने लगी, इसे देखते ही कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अधिकारियों ने चीतों और शावको के ठिकानों के आसपास पाइपलाइन से पानी का स्प्रे कराना शुरू कर दिया ताकि, चीते और शावक इस भीषण गर्मी में राहत मेंहसूस कर सकें।
Uttarakhand Nainital : बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ : बच्चों के साथ माताओं को भी सम्मानित किया गया
Kuno National Park : ऐसा इसलिए भी क्योंकि, पिछली बार भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से 3 शावको की मौत हो गई थी, कई अन्य शावको की मौत भी गर्मी में डी हाइड्रेशन सहित अन्य कारणो के चलते हुई थी।कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर थिरुकुराल द्वारा कूनो में गर्मी को देखते हुए किए जा रहे इंतजामों की कुछ वीडियो और फोटो वाट्सप ग्रुप पर शेयर की हैं।
Kuno National Park
इन वीडियो में वन कर्मी जंगल के गड्ढे और नालों में पानी भरते हुए, चीतों के आसपास की जगह पर पानी का स्प्रे करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा करने की वजह बढ़ा हुआ तापमान और गर्मी में चीते और शावको की सुरक्षा करना है। वन्य जीव विशेषज्ञों का यही मानना है
PM Modi To Meditate For 48 Hours : 30 मई से 1 जून तक प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे ध्यानमग्न…
कि, गर्मी के सीजन में जिन पेड़ पौधों को पानी मिलता रहेगा वह हरे भरे हो जाएंगे और हरे भरे पेड़ पौधे वन्य जीवों को छांव देने के साथ बड़े हुए तापमान में वन्यजीवो को राहत भी देंगे, पानी भरने से हर तरफ तराई रहेगी। जिससे तेज धूप और गर्म लू का सामना भी वन्य जीवों को नहीं करना पड़ेगा।
कूनो के लिए यह पहला प्रयोग है। जो मुख्य रूप से चीतों और उनके शावको को इस भीषण गर्मी में बचाने के लिए किए जा रहे हैं। यहां बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क में 13 चीते और 14 शावको सहित कुल 27 चीते मौजूद हैं, जिनमें से 25 बाड़ों में और एक नर व मादा सहित 2 चीते खुले जंगल में हैं। फिलहाल सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.