Check Webstories
Kota Rajasthan
Kota Rajasthan : कोटा ; इन दोनों पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। राजस्थान का कोटा शहर भी इससे अछूता नहीं है। कोटा में भी तापमान 47 से 48 डिग्री के बीच बना हुआ है। सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है। लोग गर्मी के मारे त्राहिमाम कर रहे हैं। World No Tobacco Day 2024 : तंबाकू निषेध दिवस आज, जन जागरूकता के लिए दिलाई जाएगी शपथ Kota Rajasthan : कूलर पंखे भी बेअसर हो रहे हैं। ऐसे में कोटा जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि इन दिनों कोटा में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसे देखते हुए दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच खुले में काम कर रहे मजदूरों के काम करने पर रोक लगाई गई है। साथ ही सामाजिक संस्थाओं और संगठनों के सहयोग से कोटा शहर में कई जगह पर छाया ठंडा पानी का इंतजाम किया गया है और लस्सी व छाछ वितरित की जा रही है। एमबीएस अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया है। liquor scam case : अनवर समेत अन्य आरोपियों को यूपी ले जाने की तैयारी, रिमांड लेने रायपुर पहुंचे यूपी के अफसर भीषण गर्मी के चलते वहां भी पेयजल और कूलर पंखों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। यदि कूलर खराब है अभी खरीदना संभव नहीं है तो इमीडिएट किराए पर लिए जाए। रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक जगह पर भी छाया पानी के इंतजाम किए गए हैं ताकि आमजन को गर्मी में राहत प्रदान की जा सके।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.