Korea Chhattisgarh : लाखो रुपए खर्च, फिर भी नही मिल रही हैं मूलभूत सुविधाएं…

Korea Chhattisgarh : लाखो रुपए खर्च, फिर भी नही मिल रही हैं मूलभूत सुविधाएं...

Korea Chhattisgarh

राजू शर्मा, कोरिया

Korea Chhattisgarh : सोनहत बस स्टैंड में 50 लाख से ज्यादा खर्च हो गए फिर भी यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओ का 7 सालों में विस्तार नही हो सका है। पेयजल, शौचालय जैसी समस्याओं के अभाव में वीराना पड़ा रहता है। सोनहत का नवीन बस स्टेसन

Dehradun News : ई-रिक्शा चालको की मनमानी….वीडियो वायरल

Korea Chhattisgarh : कोरिया जिला के सोनहत विकास खण्ड मुख्यालय स्थित नवीन बस स्टैंड अपनी पहचान के लिए 7 सालों से तरस रहा है। नवीन बस स्टैंड निर्माण के लिए दुकान रूम, यात्री प्रतीक्षालय,सामुदायिक भवन शौचालय जैसे व्यवस्था के लिए 50 लाख से भी ज्यादा खर्च हो गए ।

लेकिन आज भी यह वीरान पड़ा रहता है। जिसका कारण पेयजल,शौचालय और नियमित बस का स्टैंड पर न रुकना है। चहल पहल यात्रियों का ठहराव दुकान संचालको को भी प्रभावित कर रहा है। 6 से 7 दुकानें नीलाम तो हो गई पर बस स्टैंड वीरान होने से दुकानें बंद होने लगी

Korea Chhattisgarh

दूसरी तरफ 7 सालों से ग्राम पंचायत द्वारा 7 दुकान भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा जो आज भी अधर में अटका हुआ है। और तो और पूर्ण होने से पहले ही खंडहर होता जा रहा है। बेरोजगार युवाओं का मानना है कि ये दुकानें पूर्ण होती तो स्वरोजगार से जुड़ कर वीरान बस स्टैंड

UP Farrukhabad Crime News : तबियत बिगड़ने के बाद जेल वार्डन की मौत, अधीक्षक पर प्रताड़ना का आरोप…जानें पूरा मामला

में चहल पहल होती मगर आज तक जिम्मेदार इस मामले में रुचि नही दिखा रहे है। युवाओं ने यह भी कहा कि सप्ताह में एक दिन रविवार को छोटी बाजार बस स्टैंड में लगती थी जो कोरोना काल मे रोड में लगने लगी कई बार बाजार के जगह को चेंज करने अर्जी लगाई गई

See also  आज बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे सीएम साय

मगर कोई सुनता ही नही। रोड में बाजार लगने से आवा जाही प्रभावित होती है और दुर्घटना की भी अत्यधिक आशंका बनी रहती है।

 

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us:
दिल्ली की हवा फिर से हुई जहरीली दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, प्रदूषण संकट गहराया।