Korba Breaking : माँ ने 2 बच्चों के साथ पिया जहर, एक मासूम की मौत दो की हालत गंभीर
Korba Breaking : कोरबा : माँ ने दो बच्चों के साथ पिया जहर एक ही परिवार के तीन लोगों ने किया सामुहिक आत्महत्या का प्रयास एक मासूम की मौत दो की हालत गंभीर
पत्नी समेत दो बच्चों ने किया जहर सेवन बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम बुंदेली गांव की घटनाइलाज के दौरान 4 वर्षीय बेटे की मौत
माँ मधु कश्यप 7 वर्षीय शिवानी की हालत गंभीर,4 साल के मासूम की मौत वहीं महिला को कटघोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया है भर्ती उनकी 7 वर्षीय बेटी की हालत गम्भीर कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती
Haridwar News : हरिद्वारवासियों को धामी सरकार की बड़ी सौगात….
बाकी मोगरा थाना प्रभारी तेज यादव ने बताया कि कटघोरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है,परिवार ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
