Korba Breaking : कोरबा : हाथियों का दिलचस्प वीडियो आया सामने जंगल में आराम करते हुए नजर आए हाथियों का झुंड वन विभाग में ड्रोन कैमरे में किया कैद
लेमरू का जंगल. कटघोरा वन मंडल की घटना यहाँ हाथी शांति से रहना चाहते हैं. उन्हें अपने आस-पास किसी का दखन नहीं चाहिए. न उन्हें परेशान करने वाले लोग. न जंगल को उजाड़ने वाले खनन.
वे अपने क्षेत्र में चैन से जीना, चैन से सोना चाहते हैं. और उनके चैन से सोने का एक खूबसूरत वीडियो जंगल से बाहर आया. ये वीडियो वन आरक्षक… ने लिया है.
कोरबा कटघोरा वन मंडल में 7 वन परिक्षेत्र आते हैं जिसमें 4 वन परिक्षेत्र केंदई , पसान ,ऐतमा नगर और जटगा में 4 सालों से 48 हाथी लगातार जमे हुए हैं
Korba Breaking
यह फोटो व विडियों को केदई रेंज के बीट गार्ड अशोक श्रीवास ने चोटिया बीट मे अपने ड्रोन कैमरा में कैद किया है लगभग क्षेत्र में 48 साथी विचरण कर रहे हैं जिसमें कुछ हाथी आराम करते देखे गए हैं
वही वन विभाग लगातार हाथी प्रभावित आसपास क्षेत्र में मुनादी करा रही है ताकि ग्रामीण जंगल की ओर नजम नहीं तो हाथी उग्र हो जाते हैं और जनहानि होने की संभावना बनी रहती है ऐसे में बंद कमी भी लगातार हाथियों पर नजर रखी हुई है।
