Korba Breaking श्रमिक नेता और व्यवसायी के घर और दफ्तर पर सीबीआई टीम की दबिश
Korba Breaking : कोरबा : श्रमिक नेता और व्यवसायी के घर और दफ्तर पर सीबीआई टीम की दबिश,,,,, हरदी बाजार निवासी श्यामू (खुशाल) जायसवाल जिलाध्यक्ष इंटक के घर पर दो वाहन में पहुची सीबीआई की टीम,,
वही दीपका में व्यवसायी राजेश जायसवाल पिता उदय नारायण जायसवाल कटघोरा रोड के निवास पर मारा छापा,,,,, दोनों के घर और दफ्तर के बाहर सुरक्षा बल तैनात
इस घटना के बाद मचा हड़कंप,अलग अलग दोनों के घर पर पहुची हुई जांच जारी संपत्ति की जांच और लोगों से कर रही है पूछताछ
