
Korba Breaking
Korba Breaking : कोरबा : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो घर के सदस्य सर्पदंश का शिकार हुए हैं।दो की मौत एक हालत गम्भीर
इनमें पति-पत्नी में से पति की मौत पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि पड़ोसी घर में घुसे सर्प ने एक युवक को डसने से उसकी भी हुई मौत कटघोरा के मोहलाइनभाटा मोहल्ले की है। घटना
तड़के करीब 4 बजे दो अलग-अलग प्रजाति के सर्प ने एक घर के रोहित और उसकी पत्नी को डंसा जबकि पड़ोस में रहने वाले घर में घुसे सर्प ने 20 वर्षीय फैजल को डंस लिया।
एक सर्प को तो परिजनों ने घेर कर मार डाला और दूसरे घर के सर्प को रेस्क्यू कर लिया गया। करैत नामक सर्प के द्वारा डंसे जाने से यह घटना होना बताया जा रहा है।
CM Yogi Adityanath : सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.