कोंडागांव : 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जी की 268वीं जयंती के अवसर पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत, और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु घासीदास जी के छाया चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। अतिथियों ने गुरु घासीदास जी के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। अतिथियों के द्वारा बच्चों को गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।साथ ही नृत्य,चित्रकला,रंगोली,गीत भाषण तथा क्विज का प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।साथ ही विधायक ने स्कूल परिसर में नए डॉम बनाने का घोषणा भी किया, इसके अलावा कलेक्टर ने स्कूल का निरीक्षण कर नवीनीकरण का का आश्वासन दिया है।
