Check Webstories
Kiran Sihdev Big Statement
Kiran Sihdev Statement : रायपुर : भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव लड़ा गया था और छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 लोकसभा सीट बीजेपी ने जीत हासिल की … किरण सिंह देव ने छत्तीसगढ़ के जनता का आभार जताते हुए कहा कि जनता विश्वास किया अपना World Environment Day 2024 : सीएम साय ने सपरिवार अपने निवास परिसर में लगाया पौधा….देखें वीडियो Kiran Sihdev Statement : आशीर्वाद दिया, उन्होंने कहा कि भाजपा सामूहिक नेतृत्व सभी नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं ने काम किया सीएम ने बड़ी सभा की बूथ स्तर के नेताओ ने भी तपती गर्मी में काम किया जिसका फल मिला है उन्होंने कहा कि हालांकि कई क्षेत्रों में हम कम हुए सीट लेकिन कई ऐसे क्षेत्र है जहां हमें बड़ी जीत मिले हैंब्, वहीं विपक्ष पर जमकर तंज कसते हुए कहां की विपक्ष का सिर्फ एक विजन था कि मोदी जी को नहीं आने देना था उनके पास कुछ नहीं था , नेता सिर्फ झूठ और फरेब का कर फैलाया थाDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.