
Kharora Road Accident: रायपुर: राजधानी रायपुर के खरोरा क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। यह हादसा रायपुर-बलौदबाजार मार्ग पर सारागांव के पास तब हुआ, जब ग्राम चटौद के लोग स्वराज माजदा वाहन (CG 04, MQ 1259) में सवार होकर बाना बनारसी में छट्टी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। रास्ते में उनका वाहन पहले एक ट्रेलर और फिर एक डंपर से टकरा गया, जिसके कारण यह भयावह दुर्घटना हुई।
Kharora Road Accident: प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तुरंत रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और प्राथमिक तौर पर वाहनों की तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।
Kharora Road Accident: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “खरोरा का सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 12, 2025