
Khandwa News : जनपद सीईओ को जिम्मेदार ठहराकर रोजगार सहायक ने बनाया वीडियो, बाद में सल्फास खाकर किया सुसाइड...जानें पूरा मामला
Khandwa News : खंडवा : खंडवा जिले की गुलगांव रैयत पंचायत के रोजगार सहायक गजेंद्र सिंह राठौड़ ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया। इसके पहले मृतक ने एक वीडियो भी बनाया
जिसमें उसने पुनासा जनपद पंचायत सीईओ पर रुकी हुई सैलरी निकालने के बदले रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। रोजगार सहायक राठौड़ ने वीडियो अपने परिवार के लोगों को व्हाट्सएप पर भेजने के बाद सल्फास खाया।
परिजन गंभीर अवस्था में खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार के लोगों का आरोप है कि, मृतक गजेंद्र सिंह राठौड़ सैलेरी नहीं मिलने की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। ड्यूटी पर जाने के बावजूद पेमेंट नहीं मिल रही थी।
Khandwa News
मृतक के बेटे के साथ ही परिजनों ने जनपद सीईओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिवार ने आर्थिक सहायता की मांग भी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Narsinghpur News : भ्रष्टाचार की अर्थी लेकर पहुंचे ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय…जानें पूरा मामला
इधर, पुनासा जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान का कहना है कि मुझे आए दो साल हुए हैं, ये मामला दो साल पहले का है। उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
बुधवार सुबह मांधाता विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे उत्तमपाल सिंह पुरनी सहित समाज के लोग पहुंचे और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।