
Khandwa Madhya Pradesh : यहां लगता है भूतो का मेला...होता है बगैर पैसों के इलाज..जानें और क्या रहता हैं खास
खंडवा मध्यप्रदेश, ओमप्रकाश श्रीवास
Khandwa Madhya Pradesh : सैलानी बाबा की दरगाह पर चढ़ा संन्दल, सैलानी बाबा सरकार की दरगाह पर यहां लगता है भूतो का मेला, सैलानी बाबा की दरगाह पर हजारों मुरीदों ने सैलानी दरगाह पर आकर जियारत कर टेका मत्था

Khandwa Madhya Pradesh : होली से पंचमी तक 5 दिनों का लगता है मेला, यहां होता है बगैर पैसों से इलाज,खंडवा से 20 किलोमीटर दूर पर सैलानी बाबा सरकार की दरगाह पर जहां साल पर जियारत करने लोगों का दरगाह पर आना लगा रहता है,
सेलानी बाबा सरकार की दरगाह पर पांच दिवसीय मेला लगता है, बिछी रात संन्दल चढ़ा बाहरी बधाई, भूत प्रेतो का इलाज दरगाह की चौखट पर बगैर बोले अपने आप व्यक्ति खुद कबुलनामा बोलता है
बाबा की दरगाह की सिमा के अंदर बाहरी बाधाएं बेबस होकर पनाह मांगते लगती हैं, भूत प्रेत बाबा से माफी मांगते हैं, कहते है बाबा मुझे छोड़ दे अब मैं नहीं आऊंगा मुझे छोड़ दें बाबा अब मैं किसी को भी परेशान नहीं करुंगा, इस तरह के नजारे देखने को मिलते हैं
गौरतलब है की स्थानीय निवासियों का कहना है की सैलानी बाबा की दरगाह की स्थापना 57 वर्ष पहले की गई थी जो आजतक जारी सेलानी बाबा की दरगाह पर चमत्कार देखने को मिलता है, जैसे ही बाहरी बाधा वाले लोगो व्दारा जाली पकड़ते हैं थोड़ी देर बाद बाहरी बाधा वाले व्यक्ति बोलने लगते है
न किसी प्रकार की दवाई न झाड़-फूंक सिर्फ जाली पकड़ते ही चमत्कार,
बगैर पैसों का इलाज है, सिर्फ लोभान के धुंए का ही कमाल देखने को मिलता है, लोग अपनी दुख तक़लिफों को दुर करने के लिए बाबा सैलानी की दरगाह पर मन्नत मांगते हैं, सेलानी बाबा की दरगाह पर लाखों लोगों की उपस्थिति रही,
बाबा की दरगाह पर पंचमी की रात चादर चड़ती है जिसे संदल कहते हैं, बाहरी बाधाओं का पंचमी पर अंत होता है, सैलानी बाबा की दरगाह पर जिले अलावा अन्य प्रदेशों से भी लोग आते हैं, असंख्य जायरीन दरगाह पर अपनी मुराद पुरी करने आते हैं,
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.