Kesari Chapter 2 : स्वर्ण मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार और केसरी 2 की टीम, शेयर की खूबसूरत फोटोज...
Kesari Chapter 2 : मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर। प्रमोशन के दौरान फिल्म की टीम सोमवार को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। इस खास पल की तस्वीरें अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
Kesari Chapter 2 : अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा – “सिर झुकाया, सुकून पाया, शांति मिली।” वहीं, अनन्या पांडे ने भी एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन दिया – “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह #केसरीचैप्टर2।”
Kesari Chapter 2 : ‘केसरी चैप्टर 2’ : जलियांवाला बाग की अनकही कहानी
फिल्म केसरी 2 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए भीषण नरसंहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएंगे। यह किरदार एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बयां करता है जिसने जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ ब्रिटिश सत्ता को कोर्ट में चुनौती दी थी। करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और यह 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Kesari Chapter 2 : इतिहास की काली स्याही – जलियांवाला बाग नरसंहार
13 अप्रैल 1919, बैसाखी के दिन हजारों लोग अमृतसर के जलियांवाला बाग में रौलट एक्ट का विरोध और नेताओं डॉ. सत्यपाल एवं डॉ. सैफुद्दीन किचलू की रिहाई की मांग को लेकर एकत्र हुए थे। उसी दिन ब्रिगेडियर जनरल डायर ने निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलवा दीं। संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, करीब 1650 राउंड फायरिंग की गई, जो तब तक नहीं रुकी जब तक गोला-बारूद खत्म नहीं हुआ। जबकि ब्रिटिश रिपोर्ट्स में 291 लोगों की मौत बताई गई, भारतीय नेताओं के अनुसार यह संख्या 500 से अधिक थी।

Kesari Chapter 2 : केसरी 1 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
2019 में रिलीज़ हुई ‘केसरी’ फिल्म ने 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई को दिखाया था, जिसमें 21 सिख जवानों ने 10,000 अफरीदी और ओरकज़ई आदिवासियों से मुकाबला किया था। परिणीति चोपड़ा उस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आई थीं। अब ‘केसरी चैप्टर 2’ के ज़रिए भारतीय इतिहास के एक और साहसिक अध्याय को बड़े पर्दे पर जीवंत किया जा रहा है, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।






