
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दलित बच्चों के लिए डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए विभिन्न योजनाओं का ऐलान कर रही हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं और बुजुर्गों के बाद अब बच्चों के लिए बड़ा ऐलान किया है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के गरीब बच्चों के लिए सम्मान स्कॉलरशिप की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास है कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न रहे।
डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान और केजरीवाल की प्रतिक्रिया
यह ऐलान उस वक्त किया गया जब देशभर में डॉ. भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर विवाद चल रहा था। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को इस स्कॉलरशिप योजना का शुभारंभ करते हुए कहा, “तीन दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया। बाबा साहेब जब जिंदा थे, तब भी उनका मजाक उड़ाया जाता था। आज संसद उनकी वजह से है, और उस संसद का मजाक उड़ाना किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।”
दलित बच्चों को मिलेगा शिक्षा का अवसर
केजरीवाल ने कहा, “हम अमित शाह की कड़ी निंदा करते हैं। उनके बयान के जवाब में, हम बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान में एक बड़ी घोषणा कर रहे हैं। हमारा यह उद्देश्य है कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।”
पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी दिल्ली सरकार
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से वे डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा कर रहे हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत दलित समाज का कोई भी बच्चा किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सकता है। दिल्ली सरकार उस बच्चे के यूनिवर्सिटी में दाखिले से लेकर पूरी पढ़ाई का खर्च उठाएगी।