
Kejriwal in Tihar Jail : केजरीवाल को तिहाड़ जेल प्रशासन ने पहली बार इंसुलिन का इंजेक्शन लगवाया...पढ़े पूरी खबर
Kejriwal in Tihar Jail दिल्ली : आप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल प्रशासन ने पहली बार इंसुलिन का इंजेक्शन लगवाया है… इस पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी है… संजय सिंह ने कहा कि हनुमान जी की कृपा से अरविंद केजरीवाल जी को इंसुलिन मिल गई है.. एक मुख्यमंत्री जो पिछले 22 साल से शुगर का मरीज है..
Kejriwal in Tihar Jail : जो दिल्ली वालों को फ्री में इलाज दिया.. उनको 22 दिनों से इंसुलिन क्यों नहीं दी जा रही थी… कोर्ट ने भी एम्स के डॉक्टर का पैनल बनाया है… गौरतलब है कि बीते दिन अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ गया था, इसके बाद तिहाड़ प्रशासन ने उन्हें इंसुलिन का पहला इंजेक्शन दिया है…
तिहाड़ जेल के अधिकारी ने बताया कि कल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में कम खुराक वाली इंसुलिन दी गई… कल उनका शुगर लेवल 217 था… जैसा कि एम्स की टीम ने कहा था कि स्तर 200 पार होने पर उन्हें कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है…
आप मुख्यालय मे एक प्रेसवार्ता मे संजय सिंह ने आगे कहा कि… तिहाड़ जेल केजरीवाल के लिए एक यातना गृह बन गया है…हिटलर ने भी यातना गृह बनवाया था… प्रधानमंत्री मोदी और उपराज्यपाल के निगरानी में केजरीवाल को 24 घंटे रखा जा रहा है.. 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी का लिंक प्रधानमंत्री कार्यालय को क्यों चाहिए…
क्या प्रधानमंत्री ये निगरानी करना चाहते हैं कि केजरीवाल की लिवर,किडनी खराब हुए कि नहीं… केजरीवाल का मनोबल टूटा की नहीं… उपराज्यपाल आफिस को भी इसी काम में लगा रहा है।