
Kejriwal Case
Kejriwal Case
Kejriwal Case : सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने वीडियो जारी कर बड़ा खुलासा किया है… इस वीडियो में सुनीता ने कहा कि… क्या आपको पता है कि केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया है…
Sukma Breaking : 2 इनामी नक्सली सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…
Kejriwal Case : केजरीवाल को एनडीए के एक एमपी के बयान पर गिरफ्तार किया गया है… उनका नाम है मगुंटा श्रीनिवासन रेड्डी यानी एमएसआर जो आंध्र प्रदेश से एनडीए के एक सांसद हैं… एमएसआर ने ऐसा क्या बयान दिया, जिससे सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया….
सुनीता ने कहा कि… 17 सितंबर 2022 को एमएसआर के ठिकानों पर ईडी की रेड हुई… उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी केजरीवाल से मिले हैं.. इस पर उन्होंने कहा कि वो 16 मार्च 2021 को केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय में उनके ऑफिस में मिले हैं…
Kejriwal Case
सुनीता ने कहा, ‘एमएसआर ने कहा कि वो दिल्ली में एक फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट खोलना चाहते थे… इसके लिए दिल्ली के सीएम से जमीन के बारे में बात करने गए थे… केजरीवाल ने कहा कि लैंड एलजी के पास है…
Bhopal Road Accident : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, वाहनों में तोड़फोड़ और जाम
एप्लीकेशन दे दो, हम देखते हैं और ये कहकर वह चले गए… लेकिन ईडी को एमएसआर का जवाब पसंद नहीं आया…. ईडी ने कुछ दिन बाद एमएसआर के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार कर लिया और फिर से एमएसआर के और बयान लिए गए…. लेकिन वो अपना बयान दोहराते रहे, जो सच था… ऐसे में उनके बेटे की बेल खारिज होती रही।