
Kedarnath Dham Yatra 2024
Kedarnath Dham Yatra 2024
सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
Kedarnath Dham Yatra 2024 : देहरादून : श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान 8 हैली कम्पनीयों द्वारा गुप्तकाशी, फाटा, शेरसी से अपनी उडाने चलाई जायेगी, जबकि ट्रांस भारत एवीयेशन को दो जगहों से उडाने की स्वीकृति मिली है.
MP Gwalior News : नगर निगम बना भ्रष्टाचार का अड्डा, TC का रिश्वत मांगते वीडियो जमकर हो रहा वायरल….
Kedarnath Dham Yatra 2024 : वहीँ जिला पर्यटन अधिकारी एंव हैली सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि इस बार 8 हैली कम्पनी की सेवाए चलेगी जिसमे एक हैली कम्पनी को दो स्थानों से हैली सेवा उडाने की अनुमति मिली है
MP Betul Breaking : 4 पोलिंग बूथों पर दोबारा होगा मतदान…जानें मामला
साथ ही IRCTC के माध्यम से मई -जून माह तथा सितंबर अक्टूबर माह के लिए अभी तक 40 हजार लोगों द्वारा टिकट बुकिंग का कोटा फ़ूल हो चुका है, वहीँ अगर इन बुकिंग टिकटो में से कोई टिकट बुकिंग केंसिल होती है तो IRCTC द्वारा फिर से बुकिंग खोली जायेगी.