
KBC: कौन बनेगा करोड़पति, सिल्वर जुबली पर लौटे पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे....
KBC : टीवी के मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) ने इस हफ्ते अपनी सिल्वर जुबली मनाई। इस खास मौके पर शो के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। 25 साल बाद शो पर लौटे हर्षवर्धन ने अपने अनुभव और केबीसी जीतने के बाद की जिंदगी के बारे में कई बातें साझा कीं।
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो की लोकप्रियता और फैन फॉलोइंग बेहद बड़ी है। 25 साल पूरे होने पर चैनल ने इसे भव्य तरीके से सेलिब्रेट किया। इस दौरान हर्षवर्धन नवाथे का शो में आना दर्शकों के लिए सबसे खास पल रहा।
KBC : 25 साल बाद घर वापसी की खुशी
सोनी चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हर्षवर्धन नवाथे का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा,
“घर वापसी जैसा एहसास हो रहा है। 25 साल बहुत लंबा समय होता है। इस मंच पर वापस आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। केबीसी ने मुझे नाम, पैसा और लोगों का बहुत प्यार दिया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक शो जीतने के बाद लोग मुझे इतने सालों तक याद रखेंगे।”
जीवन में केबीसी का प्रभाव
हर्षवर्धन ने बताया कि केबीसी जीतने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। उन्होंने कहा,
“इस शो ने मुझे न सिर्फ आर्थिक रूप से सशक्त बनाया, बल्कि समाज में एक पहचान भी दी। आज भी लोग मुझे केबीसी का पहला करोड़पति कहकर पहचानते हैं।”
KBC : दर्शकों को दी खास सलाह
हर्षवर्धन ने शो में आने वाले प्रतिभागियों और दर्शकों को किताबें पढ़ने और ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि मेहनत और आत्मविश्वास ही इस शो में सफलता की कुंजी है।
पुराने दिनों की यादें ताजा
एपिसोड के दौरान उस ऐतिहासिक पल को भी दिखाया गया जब हर्षवर्धन नवाथे ने केबीसी का पहला सीजन जीता था। इस पल ने दर्शकों को शो के शुरुआती दिनों की याद दिला दी।
यह विशेष एपिसोड 20 जनवरी को प्रसारित किया गया। हर्षवर्धन नवाथे की उपस्थिति ने इसे और खास बना दिया, जो इस शो के साथ जुड़ी भावनाओं और उनकी उपलब्धियों को दर्शकों तक पहुंचाने का एक बेहतरीन माध्यम बना।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.