
Kawardha Breaking :
Kawardha Breaking : कवर्धा : कवर्धा में फिर हुआ कांड, नशे में आरोपी ने चार लोगों को धारदार हथियार से किया हमला । जिले के लोहार विकासखंड के ग्राम बिरनपुर खुर्द का है जहां आरोपी अशोक साहू ने नशे की स्थिति में चार लोगों को मारा पेचकस ।
हमले में एक व्यक्ति रोहित साहू उम्र (42) की मौत, 03 घायल,घायलों को किया गया जिला अस्पताल रिफर जहां घायलों का ईलाज जारी । आरोपी अशोक साहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बाजार चारभांठा चौंकी क्षेत्र का मामला
कवर्धा में एक गंभीर घटना हुई, जहां नशे में धुत आरोपी अशोक साहू ने धारदार हथियार से चार लोगों पर हमला किया। यह घटना लोहार विकासखंड के ग्राम बिरनपुर खुर्द में हुई। हमले में 42 वर्षीय रोहित साहू की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। आरोपी अशोक साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला चारभांठा चौंकी क्षेत्र का है और स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस प्रकार की घटनाएं क्षेत्र में सुरक्षा और सामाजिक व्यवस्था के लिए चिंता का विषय बन गई हैं।
Check Webstories