
Kawad Yatra 2024
Kawad Yatra 2024
Kawad Yatra 2024 : सावन माह में कावड़ मेले के दौरान शिव की भक्ति में चूर अनोखे शिव भक्त देखने को मिलते हैं इसी क्रम में रविवार को केदारनाथ गौरीकुंड से 251 लीटर जल अपनी कावड़ में भरकर सैकड़ो हज़ारों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहा एक अनोखा शिव भक्त मुजफ्फरनगर जनपद में पहुंचा था
MP Sagar News : बारिश के पानी से भरे गड्डे में डूबकर 2 बच्चो की मौत…..
Kawad Yatra 2024 : जहां पर इस अनोखे शिव भक्त कड़िया को देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया इस दौरान गर्मी के चलते लोग इस शिव भक्त को हाथ के पंखे से हवा कर सेवा करते नजर आए जगह-जगह भगवान शिव शंकर के इस कावड़िये का जहाँ स्वागत भी देखने को मिला तो वही आपको बता दे की मेरठ जनपद के प्रतिक्षितगढ़ का रहने वाला जतिन गुर्जर नाम का ये शिवभक्त केदारनाथ में भोले बाबा के
दर्शन करने के बाद गौरीकुंड से अपनी कावड़ में 251 लीटर जल भरकर सैकड़ो हजारों किलोमीटर की अपनी पैदल यात्रा कर रहा है। इस अनोखे शिव भक्त की यह यात्रा 2 अगस्त को मेरठ जनपद के प्रतिक्षितगढ़ में जाकर संपन्न होगी जहां पर शिवरात्रि के दिन जतिन गुर्जर नाम का यह अनोखा शिव भक्त शिव शंकर को जलाभिषेक कर अपनी यात्रा पूरी करेगा।
Kawad Yatra 2024
Raipur Breaking : बीजेपी कार्यसमिति 10 जुलाई को करेगी मंत्रणा
शिव के अनोखे इस कावड़िया जतिन गुर्जर से जब हमने बात की तो उसका कहना था कि उसकी यह तीसरी कावड़ है जो उसने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बोली हुई थी।
शिव भक्त कावड़िया जतिन गुर्जर की माने तो जिला परीक्षितगढ़ मेरठ से केदारनाथ के गौरीकुंड से जल उठाया है जिला परीक्षितगढ़ मेरठ यह अभी हमें 52 दिन हो चुके हैं चलते-चलते एक तरफ से 470किलोमीटर पड़ता है केदारनाथ मेरे घर से मैं पैदल ही गया था
बिना वहांन के 52 दोनों चले दोनों तरफ से लगाकर.. अभी 20 से 25 दिन लग जाएंगे पहुंचने में अपने मंदिर शिवालय में पहुंचने में टोटल पड़ जाएगा लगभग 1000 Km 251 लीटर जल लेकर हम आ रहे हैं 2022 में 120 लीटर की कावड़ लेकर आया था योगी मुख्यमंत्री बनने पर.
अबकी बार प्रधानमंत्री बनने पर बोल रखी थी 251 लीटर की कावड़ मैं अकेला ही हूं क्योंकि हरिद्वार मे मेरे ऊपर हमला हो गया था इसलिए मुजफ्फरनगर में मैंने अपने दोस्त बुलाए हैं